नोटबंदी से मजदूर व किसान हुए परेशान

विपक्षी सर्वदलीय आक्रोश महासभा में पूर्व फुरकान अंसारी ने कहा गोड्डा : स्थानीय सिदो कान्हु परिसर में सोमवर शाम विपक्ष सर्वदलीय आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस, झामुमो, वाम मोरचा, जेवीएम, राजद तथा जदयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी के कारण जनता को होनेवाली परेशानी पर लोगों की बातों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:50 AM

विपक्षी सर्वदलीय आक्रोश महासभा में पूर्व फुरकान अंसारी ने कहा

गोड्डा : स्थानीय सिदो कान्हु परिसर में सोमवर शाम विपक्ष सर्वदलीय आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस, झामुमो, वाम मोरचा, जेवीएम, राजद तथा जदयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी के कारण जनता को होनेवाली परेशानी पर लोगों की बातों को रखा. मंच संचालन झामुमो जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने किया. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार ने बगैर सोचे बिचारे देश की गरीब जनता को भूख मरने की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. सरकार के इस निर्णय का कुप्रभाव बड़े उद्योगी तथा धनकुबेरों पर नहीं और न ही कालाधन रखनेवालों पर पड़ा है
. जबकि मजदूर किसान तथा छोटे व्यवसाइयों पर पड़ा है. पूर्व राजद विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी जी ने अंबानी के साथ पहले ही डील कर ली और देश के लोगों को गुमराह करते हुए फ्री जियो सिम बंटवा दिया. सारे कालेधन को सफेद धन बनाने में मोदी जी ने अंबानी का साथ दिया. महासभा को जेवीएम जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, राजद अध्यक्ष धनंयज महतो, जदयू चक्रधर सिंह चुन्नू, किसान सभा के नेता अशोक साह, जेवीएम नेता अजय शर्मा, उमेश मिश्रा, सीपीएम नेता दशरथ मंडल, रामदेव सोरेन, जहीर अहमद, विनोद मुर्मू, मोतीराम मुर्मू, जोबाती मुर्मू, सुल्तान अहमद, शत्रुघन सिंह, इरफान आलम, अताउर रहमान सिद्दकी, रतन दत्ता, विकास सिंह, अमरेंद्र अमर ने भी सरकार की जमकर आलोचना की. करीब चार घंटे तक चले जनाक्रोश महासभा में वक्ताओं ने सरकार से काला कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान नोटबंदी के दौरान पैसे के अभाव में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

Next Article

Exit mobile version