हादसे में पिता, पुत्र व दामाद घायल
महगामा : महगामा में बस ने जुगाड़ गाड़ी में ठोकर मार दिया है. इस हादसे में तीन सब्जी व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी पिता, पुत्र व दामाद बताये जा रहे हैं. घटना मंगलवार देर शाम की है. घायल बिहार के एकचारी थाना क्षेत्र से फुलगोभी बेचने हनवारा हाट आया था. लौटने के […]
महगामा : महगामा में बस ने जुगाड़ गाड़ी में ठोकर मार दिया है. इस हादसे में तीन सब्जी व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी पिता, पुत्र व दामाद बताये जा रहे हैं.
घटना मंगलवार देर शाम की है. घायल बिहार के एकचारी थाना क्षेत्र से फुलगोभी बेचने हनवारा हाट आया था. लौटने के क्रम में शीतल गांव के पास भागलपुर की ओर से आ रही मुद्रिका बस की चपेट में आ गया. वाहन पर सवार मो हलीम, उनके पुत्र मो सल्लैन व दामाद मो वकील का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.