अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ाया पुलिस के आते देख चालक हुआ फरार
खनन सहायक ने दर्ज कराया मामला पथरगामा : पथरगामा पुलिस ने उरकुसिया घाट से छापेमारी कर बिना नंबर के अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ लिया है. छापेमारी का नेतृत्व पथरगामा थाना प्रभारी विभुति भूषण सिंह कर रहे थे. पुलिस वाहन को घाट में आते देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी ने […]
खनन सहायक ने दर्ज कराया मामला
पथरगामा : पथरगामा पुलिस ने उरकुसिया घाट से छापेमारी कर बिना नंबर के अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ लिया है. छापेमारी का नेतृत्व पथरगामा थाना प्रभारी विभुति भूषण सिंह कर रहे थे. पुलिस वाहन को घाट में आते देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बिना नंबर वाला आइसर कंपनी के ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. इधर, सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय के जांच रिपोर्ट के आधार पर पथरगामा थाना में कांड संख्या 141/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया कि ट्रैक्टर पर 100 धन फूट वालू लोड था.