गोड्डा बनेगा कैशलेस

एसबीआई के पदाधिकारियों ने दी कई अहम जानकारी जिले के पदाधिकारियों को एप लोड करने और उपयोग करने की दी गयी जानकारी डीस व एसपी के साथ जिले के कई वरीय अधिकारी थे शामिल गोड्डा : गोड्डा जिला को कैशलेस बनाये जाने को लेकर शुक्रवार को एसबीआइ की ओर से कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:21 AM
एसबीआई के पदाधिकारियों ने दी कई अहम जानकारी
जिले के पदाधिकारियों को एप लोड करने और उपयोग करने की दी गयी जानकारी
डीस व एसपी के साथ जिले के कई वरीय अधिकारी थे शामिल
गोड्डा : गोड्डा जिला को कैशलेस बनाये जाने को लेकर शुक्रवार को एसबीआइ की ओर से कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार मे किया गया.एसबीआइ के पदाधिकारियों ने कैशलेश अभियान को लेकर कार्यशाला के माध्यम से जिले के पदाधिकारियों को एप लोड कर जानकारी दी.
कार्यशाला में स्वयं गोड्डा डीसी अरविंद कुमार, एसपी संजीव कुमार, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कामदेव रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीइ खालको, प्रभारी जेल अधीक्षक फुलेश्वर मुर्मू सहित समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मी आदि भी मौजूद थे. एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने स्मार्टफोन के माध्यम से एप लोड कर कैशलेश जिला बनाये जाने को लेकर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एप्प को लोड किया जाना है तथा आपरेट किये जाने की भी जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गयी. इस अवसर पर डीसी अरविंद कुमार व एसपी संजीव कुमार ने बताया कि राज्य को कैशलेश बनाये जाने की मुहिम की जा रही है. मुख्यमंत्री द्वारा भी इस अभियान को मजबूती प्रदान किया जा रहा है. यह बेहतर कदम है. इससे आने वाले समय में फायदा होने वाला है. लोगों को बैंक दौड़ भाग से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कैशलेस के माध्यम से लाभुक घर बैठे अपने खाते से लेन-देन कर सकेंगे. मौके पर एसबीआइ के रिजनल मैनेजर सहित अन्य कर्मी थे.

Next Article

Exit mobile version