न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
गोड्डा : झारखंड राज्य बार काउंसिल के निर्देश पर गोड्डा न्याय मंडल में भी सभी अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे. अधिवक्ता के न्यायालय नहीं जाने के कारण न्यायालय में निर्धारित अभिलेख में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. हालांकि निर्धारित समय पर सभी आदालत बैठी तथा अधिवक्ता की अनुपस्थिति में अभिलेख में आगामी […]
गोड्डा : झारखंड राज्य बार काउंसिल के निर्देश पर गोड्डा न्याय मंडल में भी सभी अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे. अधिवक्ता के न्यायालय नहीं जाने के कारण न्यायालय में निर्धारित अभिलेख में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
हालांकि निर्धारित समय पर सभी आदालत बैठी तथा अधिवक्ता की अनुपस्थिति में अभिलेख में आगामी तिथि निर्धारित कर दी गयी. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा एवं बार काउंसिल सदस्य धमेंद्र नारायण ने बताया कि जमशेदपुर अधिवक्ता संघ भवन में घुस कर अपराधियों द्वारा की गयी घटना से अधिवक्ताओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. श्री झा ने कहा कि दिन के एक बजे संघ भवन में अध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में सभा की गयीतथा एसपी को प्रनिनिधि मंडल द्वारा मेमोरेंडम देकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा समेत अन्य मांगें रखी गयी.