थाना गेट के सामने ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर
Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन घायल, दो रेफर
थाना गेट के सामने ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर दूसरी घटना महगामा थाना क्षेत्र के महुआरा के लकड़मारा में हुई महगामा : महगामा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. महगामा थाना गेट के सामने ही दुर्घटना हुई है. जिसमें तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने ही बाइक सवार को […]
दूसरी घटना महगामा थाना क्षेत्र के महुआरा के लकड़मारा में हुई
महगामा : महगामा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. महगामा थाना गेट के सामने ही दुर्घटना हुई है. जिसमें तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने ही बाइक सवार को ठोंक दिया. महगामा थाना गेट के सामने खड़ी दो बाइक सवार को पीछे से ठोंक दिया. बाइक सवार मो हजरत का दायां पैर दुर्घटना में टूट गया. वहीं इसीएल कर्मी सुनील कुमार गुप्ता को सिर में चोट आयी है. दोनों बाइक के पास खड़े थे. जानकारी के अनुसार डाॅ गुप्ता बैंक से पैसा निकालने आ रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से हादसा हो गया. सुनील कुमार गुप्ता का प्राथमिक इलाज इसीएल अस्पताल व हजरत का इलाज रेफरल अस्पताल में किया.
इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. लेकिन चालक फरार हो गया है. वहीं दूसरी घटना महगामा थाना क्षेत्र के महुआरा के लकड़मारा जाने के क्रम में हुई. जिसमें पारा शिक्षक मो जहांगीर आलम घायल हो गया. वह महगामा के दिग्घी का रहने वाला है. महगामा रेफरल अस्पताल में घायल का इलाज किया गया. सिर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement