हाट से लौट रहा पहाड़िया रास्ते में गिरकर घायल
सदर अस्पताल में भरती पहाड़िया व्यक्ति. गोड्डा : चंदना हाट से घर लौटने के क्रम में रास्ते में गिर कर सूर्या पहाड़िया (40 वर्ष )गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के दाहुबेड़ा गांव का रहने वाला पहाड़िया चंदना हाट गया […]
सदर अस्पताल में भरती पहाड़िया व्यक्ति.
गोड्डा : चंदना हाट से घर लौटने के क्रम में रास्ते में गिर कर सूर्या पहाड़िया (40 वर्ष )गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के दाहुबेड़ा गांव का रहने वाला पहाड़िया चंदना हाट गया था. बताया जाता है कि उसने हाट में शराब भी पी थी. चंदना से दाहुबेड़ा गांव साइकिल से लौटने के क्रम में पहाड़िया नुकीला सड़क पर गिर कर घायल हो गया. उसके दांये आंख के ऊपर अत्यधिक चोट आयी है. पत्नी मेशी पहाड़िन ने बताया कि रास्ते में उसके पति के गिरने के बाद अन्य लोग हाट से लौटने के दौरान किसी तरह उसे दाहुबेड़ा गांव पहुंचाया. दो दिनों तक पहाड़ में जड़ी-बूटी से इलाज कराया गया. ठीक नहीं होने पर स्थानीय कंपनी के कर्मियों के सहयोग से पहाड़िया को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.