19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को उपायुक्त कार्यालय समक्ष धरना देने निर्णय

शहीद स्तंभ परिसर में रसोइया-संयोजिका संघ की बैठक बैठक में शामिल रसोइया व संयोजिका.फोटो। प्रभात खबर 15 तक काम पर वापस नहीं होने पर आंदोलन का किया आह्वान गोड्डा : शहीद स्तंभ परिसर में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया व संयोजिका संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने की. बैठक से […]

शहीद स्तंभ परिसर में रसोइया-संयोजिका संघ की बैठक

बैठक में शामिल रसोइया व संयोजिका.फोटो। प्रभात खबर
15 तक काम पर वापस नहीं होने पर आंदोलन का किया आह्वान
गोड्डा : शहीद स्तंभ परिसर में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया व संयोजिका संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने की. बैठक से पूर्व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाकर क्यूबा के राष्ट्रीय फिदेल कास्त्रो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में जन संस्कृति मंच के रजनीकांत तिवारी, सीटू नेता उमेश मिश्रा, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद रजक सहित बड़ी संख्या में सभी प्रखंडों से रसोइया संयोजिका ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर तक रसोइया संयोजिका को पुन: काम पर वापस नहीं किया तो सभी रसोइया संयोजिका आंदोलन करने को बाध्य होगी.
इसके अलावा सभी रसोइया के खाते में पूर्व का पारिश्रमिक राशि छह हजार पंद्रह दिसंबर तक खाता में नहीं भेजा गया तो आंदोलन होगा. इन सभी मांगों को लेकर 20 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व 21 दिसंबर तक आमरण अनशन कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर रांची बिरसा मुंडा चौक पर आमरण अनशन में भाग लेने वाली उषा देवी व सनोती मुर्मू को माला पहना कर सम्मानित किया. माैके पर आंबेडकर छात्र यूनियन के नेता रंजीत कुमार उपस्थित थे.
प्रखंड स्तरीय नयी कमेटी का गठन
बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय नयी कमेटी का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष मीना देवी, सचिव पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष सरिता यादव सहित नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. मौके पर सुनैना, अनिता, नसीमा, चांदनी, रेखा देवी, अकलीमा, नजमुन बीबी, आयशा, पुतुल, पिंकी, भवानी, बहाामिनी, रंजीत, राजेंद्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें