आधुनिक तकनीक से करें खेती
विश्व मृदा दिवस. आयोजित कार्यशााला में विधायक ने कहा गोड्डा : विश्व मृदा दिवस पर जिला कृषि कार्यालय परिसर में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें आधुनिक तकनीकी से रबी की खेती करने की जानकारी जिले से आये प्रगतिशील किसानों को दी गयी. कार्यशाला उदघाटन गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा […]
विश्व मृदा दिवस. आयोजित कार्यशााला में विधायक ने कहा
गोड्डा : विश्व मृदा दिवस पर जिला कृषि कार्यालय परिसर में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें आधुनिक तकनीकी से रबी की खेती करने की जानकारी जिले से आये प्रगतिशील किसानों को दी गयी. कार्यशाला उदघाटन गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर को अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कड़ी माना गया है.
कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. मिट्टी जांच कराने के लिए सरकार स्वायल हेल्थ कार्ड दे रही है. इसके जरिये किसान अपनी मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच कराकर वैज्ञानिक तरीके से कम लागत में खेती कर अधिक उपज ले सकते हैं. बताया कि केंद्र व राज्य सरकार कृषि विकास को लेकर गंभीर है. डोभा निर्माण कृषि के लिए वरदान साबित हो रहा है. सिंचाई की परेशानी को देखते हुए सरकार ने गांव का पानी गांव में व खेत का पानी खेत में रखने की व्यवस्था की है.
बताया कि दलहन के बीज के लिए अब किसानों को भटकना नहीं होगा. जिले में 18 से 20 बीज ग्राम की स्थापना की गयी है. किसानों को सरलता से बीज मिलेगा. साथ ही कहा कि सरसों व मसूर का बीज भी बीज गांवों में तैयार किया जा रहा है. परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चिंहित किये गये स्थलों पर कृषि विभाग से बीज का वितरण किया गया है. प्रखंडवार बीज बीएओ को उपलब्ध करा दिया गया है. ताकि किसानों को समय पर बीज मिल सके. मौके पर जनसेवक, बीटीएम, एटीएम, संतोष कुमार, बिरेंद्र प्रताप, राजीव, कुबेर झा, विश्वजीत आदि थे.
इंदिरा आवास व डोभा निर्माण कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं
समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, कहा
अधूरे इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा कराने का दिया निर्देश