उनके विचारों को जीवन में उतरने पर बल
परिनिर्वाण दिवस. विभिन्न संगठनों ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन पुराना डीआरडीए परिसर में बाबा साहेब का 60 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस दौरान मौजूद लोगों से बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समाज में सामाजिक समरसता कायम करने की अपील की. गोड्डा : पुराने डीआरडीए परिसर में संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर […]
परिनिर्वाण दिवस. विभिन्न संगठनों ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन
पुराना डीआरडीए परिसर में बाबा साहेब का 60 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस दौरान मौजूद लोगों से बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समाज में सामाजिक समरसता कायम करने की अपील की.
गोड्डा : पुराने डीआरडीए परिसर में संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर का 60 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. समारोह का आयोजन आंबेडकर विचार मंच की ओर से किया गया था. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वहीं उपायुक्त अरविंद कुमार व उपविकास आयुक्त मुकुंद दास ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को नमन किया. उपायुक्त ने आंबेडकर के विचारों को जीवन में उतारने की लोगों से अपील की. बताया कि भारतीय संविधान के निर्माता आंबेडकर विचारों के धनी थे. कहा कि आज समतामूलक समाज की स्थापना सिर्फ बाबा साहेब के विचारों से से हुआ है. इनके विचार आज भी अनुकरणीय है.
आंबेडकर विचार मंच के सचिव गोपाल कुमार दास ने संविधान की पुस्तक उपायुक्त को भेंट स्वरूप दिया. मंच के नेताओं ने भी बताया कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर ही सामाजिक चेतना कायम की जा सकती है. यह सामाजिक न्याय के लिए भी जरूरी है. पंचायत से लेकर गांव-गांव तक बाबा साहेब के आदर्शों का पालन किये जाने का संकल्प लिया गया. मंच के सचिव ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में डीसी व डीडीसी के अलावा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वनदेवी झा, रेंजर कन्हैया राम, डा राम प्रसाद दास, मदन मोहन मेहरा, डा विजय पासवान, एस डी मेहरा, इंद्रदेव दास, शिव कुमार वत्स, जय कुमार दास, सलना भारती, जगदीश मोची आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी व आंबेदकर विचार मंच के सदस्य.फोटो। प्रभात खबर