2008 में बांका की नक्सली महिला हुई थी गिरफ्तार
निवर्तमान एसपी जितेंद्र सिंह के समय हुई थी गिरफ्तारी प्रभात खबर ने महिला नक्सली को गोली लगने की छापी थी खबर पकड़ाये नक्सली महिलाओं ने उस महिला की मौत होने की पुष्टि की गोड्डा : गोड्डा में करीब आठ साल पूर्व मेहरमा के थाना क्षेत्र के सुनसान स्थान से पुलिस द्वारा वर्ष 2008 के अप्रैल […]
निवर्तमान एसपी जितेंद्र सिंह के समय हुई थी गिरफ्तारी
प्रभात खबर ने महिला नक्सली को गोली लगने की छापी थी खबर
पकड़ाये नक्सली महिलाओं ने उस महिला की मौत होने की पुष्टि की
गोड्डा : गोड्डा में करीब आठ साल पूर्व मेहरमा के थाना क्षेत्र के सुनसान स्थान से पुलिस द्वारा वर्ष 2008 के अप्रैल माह में महिला दस्ता के हार्ड कोर नक्सल किरण कुमारी को गिरफ्तार किया था. कद काठी से मजबूत किरण पर बिहार के सुईया तथा चांदन डैम के आस पास के इलाके में गतिविधि संचालित करने तथा चांदन थाना को जलाने का आरोप था. किरण कुमारी की गिरफतारी के वक्त तातकालीन एसपी जितेंद्र कुमार द्वारा मामले की जानकारी में बताया था कि हार्ड कोर महिला के सक्रिय दस्ते में शामिल किरण कुमारी अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देने का काम करती थी. महिला संगठन का दायित्व भी इसके पास था.
किरण कुमारी के पास से कई नक्सली गतिविधि से जुड़े पर्चे भी बरामद थे. किरण कुमारी मुख्य रूप से बांका आदि क्षेत्र में सक्रिय थी, जो मेहरमा तथा ठाकुर गंगटी क्षेत्र में शांति पाल नक्सल ग्रुप के साथ आयी थी .मगर मुख्य रूप से एमसीसी के लिये काम करती थी.
पहली बार महिला नक्सली को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में पहली बार पुलिस को महिला दस्ते में सामिल महिला को पकड़े जाने में सफलता मिली है. पुलिस का मानना है कि क्षेत्र में विकास और हो रही प्रशासनिक गतिविधि के बाद से नक्सली वैकफुट पर आ रहे है. हालांकि यह भी सत्य है कि पुलिस द्वारा गत वर्ष 2015 में कटहलडीह की घटना में शहीद हुए दो जवानों के बाद से गतिविधि तेज करते हुए इस फिराक में थी कि हर हाल में खदेड़ने का काम किया जायेगा. इस फिराक में पुलिस को गुप्त सूचना के बाद एक अक्तूबर 2016 को भेलपहाड़ी गांव के पास हुए एनकांउटर में दो नक्सलियों को गोली लगी थी.
प्रभात खबर में छपी थी गोली लगने की खबर
प्रभात खबर की ओर से गोली कांड में एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर को सबसे पहले प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. साथ ही इस बात को भी लिखा था कि एक नक्सली जिसे गोली लगी बाहर किसी अस्पताल में इलाज के क्रम में मर गयी. इस बात की पुष्टि पकड़ाये महिला नक्सली करमी तथा किरण ने पूछताछ में कर दी है. महिला नक्सली के पकड़ाने की खबर को भी प्रभात खबर ने ही प्रकाशित किया था.