22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गये सुंदरपहाड़ी के थाना प्रभारी को बनाया बंधक

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में आये दिन हो रहे लूटपाट की घटना ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. सोमवार की रात पुलिस छापेमारी करने सुंदरपहाड़ी के गायछांद के जगतपुर टोला गयी थी. गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प हो गयी. गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर सुंदरपहाड़ी […]

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में आये दिन हो रहे लूटपाट की घटना ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. सोमवार की रात पुलिस छापेमारी करने सुंदरपहाड़ी के गायछांद के जगतपुर टोला गयी थी. गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प हो गयी. गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी जनार्दन सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़ाये आरोपित की निशानदेही पर अपराधियों गिरफ्तारी करने पुलिस टोला गयी थी. इस दौरान एक ग्रामीण को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. हालांकि उसके नाम का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है.

छापेमारी करने गये…
पकड़े गये आरोपित को छुड़ाया
गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर पुलिस बलों के साथ हाथापाई कर उसको चंगुल से छुड़ा लिया. थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों को दो घंटे तक बंधक बनाया रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का सरकारी व निजी मोबाइल व 20 हजार रुपये भी छीन ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस तकरीबन रात के आठ-नौ बजे रात को गांव पतथा निशानदेही पर अपराधी का टोह लगाने गयी थी.
झड़प में सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी जर्नादन सिंह को सिर में चोटें भी आयी है. वहीं अन्य पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आयी है. बंधक बनाने की सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व मे नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी व मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार भी गांव पहुंचे तथा बंधक बने दारोगा व पुलिस बलों को छुड़ाया. उसके बाद हंगामा कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया. हालांकि इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
सुंदरपहाड़ी के गायछांद जगतपुर टोला का मामला
लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तारी गयी थी पुलिस
एक को गिरफ्तार करने पर भड़के ग्रामीण
थाना प्रभारी के मोबाइल व 20 हजार रुपये भी छीना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें