गणेश का मकान नहीं टूटने से उठ रहे सवाल
अतिक्रमण हटाओ के चौथे दिन नहीं चला बुल्डोजर दाग नंबर एक में स्थित गणेश साह का दोमंजिला मकान. एक को छोड़ 17 मकान को कर दिया जमींदोज अंचल प्रशासन के दोहरे मापदंड की हो रही चर्चा बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक बसंतराय तालाब को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन की ओर […]
अतिक्रमण हटाओ के चौथे दिन नहीं चला बुल्डोजर
दाग नंबर एक में स्थित गणेश साह का दोमंजिला मकान.
एक को छोड़ 17 मकान को कर दिया जमींदोज
अंचल प्रशासन के दोहरे मापदंड की हो रही चर्चा
बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक बसंतराय तालाब को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन की ओर से जोरदार अभियान चलाया गया है. इस अभियान में अब तक दाग नंबर एक के जो तालाब के मेढ़ पर बने दुकान तथा मकान शामिल हैं 18 में से केवल एक दो मंजिला मकान को छोड़ कर सभी को जमींदोज कर दिया गया है. जिस दो मंजिले मकान को अब तक नहीं तोड़ा गया है वह स्थानीय निवासी गणेश साह का बताया जाता है.
गणेश साह का मकान तथा गल्ले का सबसे बड़ा दुकान भी है. क्षेत्र में हॉलसेल दुकानदार के रूप में ख्याति प्राप्त है. जिसे प्रशासन द्वारा यह कहते हुए बक्शा गया कि ये मामला कोर्ट में लंबित है. जबकि सटे सभी दुकान खाली कर दिये गये हैं. क्षेत्र में इस बात को लेकर काफी चर्चा तथा आक्रोश भी है कि प्रशासन का दोहरा मापदंड समझ से परे है. चौथे दिन जब घर को तोड़ने के लिए बुल्डोजर नहीं पहुंचा तो लोगों में कोतुलह का विषय बना रहा. मामले को लेकर प्रखंड प्रशासन का कहना है कि जेसीबी के अभाव में काम स्थगित कर दिया गया है. इधर, क्षेत्र के जिप सदस्य व जेवीएम नेता अब्दुल बहाव शम्स तथा राजद नेता ऐहतेशामुल हक ने प्रखंड प्रशासन से निष्पक्ष होकर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. यह भी कहा कि कि अतिक्रमण मुक्त से प्रभावित विस्थापित को सरकार की ओर से आवश्यक पहल कर सुव्यवस्थित करनी चाहिए. कड़ाके की ठंड में ऐसे गरीब लोगों के घर को तोड़ देनेके बाद खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.यहां तक की कंबल तक भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. मामले को लेकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
”अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. मगर जेसीबी के नहीं रहने से मंगलवार को काम रोक दिया गया है. एसडीओ को इस बाबत पत्र भी लिखा गया है.”
-रूद्र प्रताप, सीओ.