पंचायत सचिवालय में एक दिन पंचायत व रोजगार सेवक को बैठने का निर्देश

पंचायत को मिला 40-40 कंबल इंदिरा आवास के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश गोड्डा : सदर प्रखंड के सभागार में बीडीओ का प्रभार लेने के बाद अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ शशिकांत ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं के बारे में बताया. बताया मुखिया पंचायत स्तर होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 6:27 AM

पंचायत को मिला 40-40 कंबल

इंदिरा आवास के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश
गोड्डा : सदर प्रखंड के सभागार में बीडीओ का प्रभार लेने के बाद अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ शशिकांत ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं के बारे में बताया. बताया मुखिया पंचायत स्तर होने पर वाली सभी योजनाओं मे सीधे तौर पर संचालक है. वे पंचायत में चल रही योजनाओं को जिम्मेवारी पूर्वक देखे. वहीं मुखिया ने भी पंचायत सचिवालय में कम-से-कम एक दिन पंचायत सचिव व रेाजगार सेवकों की उपस्थिति को दर्ज कराने की मांग की. इससे पंचायत स्तर पर हो रही आधी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा. बीडीओ ने भी पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को पंचायत सचिवालय में रहने का निर्देश दिया.
इसके अलावा पंचायत में चल रही मनरेगा, इंदिरा आवास योजना आदि को सुचारू रूप से चलाये जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बरदाश्त नहीं होगा. इंदिरा आवास के अधूरे लक्ष्य को भी पूरा करने में सहयोग करें. बीडीओ ने कहा कि ठंड को देखते हुए जिला में कंबल की आपूर्ति कर दी गयी है. अंचल में भी कंबल मिल जायेगा. हर पंचायत को तत्काल 40-40 कंबल दिया जायेगा. इस अवसर पर बीपीओ पुरषोत्तम कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ललन कुमार ठाकुर, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, लोबिन यादव, पूनम देवी, सुजीता देवी, रीता देवी, परमानंद साह, शंभु पंडित आदि थे.

Next Article

Exit mobile version