नपं कार्यालय के समक्ष दिया धरना

गोड्डा : राज्य महासंघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली सफाइकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया. धरने का नेतृत्व कर रहे सचिव राजू कुमार मेहतर एवं जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 2:37 AM

गोड्डा : राज्य महासंघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली सफाइकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया.

धरने का नेतृत्व कर रहे सचिव राजू कुमार मेहतर एवं जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर संघ की ओर से दिये गये मांग पत्र पर लंबे समय तक कोई सुनवाई नहीं होने पर राज्य महासंघ को यह निर्णय लेना पड़ा. जिला प्रभारी श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य महासंघ के आह्वान पर कर्मी हड़ताल पर हैं. राज्य के अलग-अलग नगर निकायों में कर्मियों का वेतन कहीं 10 माह से तो कहीं 30 माह से बंद है.

कर्मियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. कई बार राज्य महासंघ द्वारा सरकार को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर गोड्डा समेत अन्य जिले के सफाई कर्मचारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरण कर दिया गया है. इन सभी मांगों को लेकर कर्मी हड़ताल पर हैं. इस संबंध में नगर निकाय के मंत्री सुरेश पासवान को अवगत कराया गया है. इस दौरान अध्यक्ष नागेंद्र रमाणी, मनोज कुमार कुशवाहा, अमर राय, अफरोज अंसारी, दीपक कुमार, कार्तिक मेहतर, अनुज यादव, गरभु मेहतर, भोला मेहतर, दुलारी देवी, रजिया मेहतराइन, मोनी मेहतराइन आदि सम्मिलित थे.

Next Article

Exit mobile version