टेकरीवाल के ग्राहकों को मिली बेहतर सर्विस की जानकारी

ग्राहक मिलन समारोह आयोजित समारोह में मौजूद ग्राहक. गोड्डा : महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर्स व टेकरीवाल ट्रैक्टर्स की ओर से शनिवार को विभिन्न सेवाओं को लेकर ग्राहक मिलन समारोह का आयेाजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जमनी पहाड़पुर पंचायत के मुखिया लोबिन यादव व कंपनी के अधिकारियों ने दीप जलाकर की. कंपनी की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:13 AM

ग्राहक मिलन समारोह आयोजित

समारोह में मौजूद ग्राहक.
गोड्डा : महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर्स व टेकरीवाल ट्रैक्टर्स की ओर से शनिवार को विभिन्न सेवाओं को लेकर ग्राहक मिलन समारोह का आयेाजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जमनी पहाड़पुर पंचायत के मुखिया लोबिन यादव व कंपनी के अधिकारियों ने दीप जलाकर की. कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी की ओर से ट्रैक्टर मालिकों को बेहतर सेवाएं दी जा रही है. वाहन आदि में किसी तरह की शिकायत होने पर सिर्फ फोन करें, सेवाएं दी जायेगी. ग्राहक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. किसी प्रकार की परेशानी होने पर सीधे कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करें. इस अवसर पर कंपनी के स्टेट हेड सर्विस संजय कुमार, अभिषेक प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सेल्स राकेश तिवारी, सर्विस इंजीनियर व टेकरीवाल ग्रूप के सर्विस मैनेजर राजू मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version