घर की दीवार फांद हजारों की चोरी
तुलसीकित्ता गांव में अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम आभूषण, तीन हजार रुपये व एटीएम कार्ड चुराया पथरगामा : थाना के तुलसीकित्ता निवासी लक्ष्मण भगत के घर की दीवार फांद कर अज्ञात चोरों ने आभूषण समेत तीन हजार रुपये, एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड की चोरी कर ली […]
तुलसीकित्ता गांव में अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
आभूषण, तीन हजार रुपये व एटीएम कार्ड चुराया
पथरगामा : थाना के तुलसीकित्ता निवासी लक्ष्मण भगत के घर की दीवार फांद कर अज्ञात चोरों ने आभूषण समेत तीन हजार रुपये, एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड की चोरी कर ली है. गृह स्वामी ने बताया कि रात को शौच करने जब उठे तो घर का दरवाजा खुला देखा और सामान अस्त-व्यस्त पाया. इधर, घर से निकलने के दौरान चोरों ने खाली बक्सा को महिला महाविद्यालय पथरगामा के मैदान में फेंक दिया. आवेदन मिलने पर थाना प्रभारी बीबी सिंह ने छानबीन की.