19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा के बाद गोड्डा व सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा में टेंडर स्थगित

गलत ड्राफ्ट व ऑडिट रिपोर्ट नहीं देने का मामला गोड्डा : जिले के दो कस्तूरबा विद्यालय में सामानों की आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. तय समय पर गोड्डा व सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय में सीओ शशिकांत सिनकर व सुंदरपहाड़ी बीडीओ की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति के समक्ष टेंडर […]

गलत ड्राफ्ट व ऑडिट रिपोर्ट नहीं देने का मामला

गोड्डा : जिले के दो कस्तूरबा विद्यालय में सामानों की आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. तय समय पर गोड्डा व सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय में सीओ शशिकांत सिनकर व सुंदरपहाड़ी बीडीओ की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति के समक्ष टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू की गयी. लेकिन कुछ ही देर के बाद केजीवीपी के ड्रॉफ्ट गलत होने तथा ऑडिट रिपोर्ट की जगह बैलेंस सीट जमा करने एवं सामग्री कितनी संख्या में आपूर्ति होगी की निविदा में उल्लेख नहीं रहने व आदि मामले पर तूल पकड़े जाने के बाद हंगामा किया गया. टेंडर डालने आये संवेदकों ने मामले को लेकर विवाद किया.
परिस्थिति को देखते हुए उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से फिलहाल टेंडर प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. गोड्डा व कस्तूरबा विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष संगीता हांसदा के अलावा बीइइओ जया देवी, आनंदी हरिजन, वार्डन स्नेहलता कुमारी, अकाउंटेंट रवि रंजन कुमार तथा सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय में बीडीओ ज्ञानेंद्र के अलावा बीइइओ अशोक कुमार पाल, वार्डन आभा कुमारी आदि उपस्थित थे. बता दें कि पिछले वर्ष भी कस्तूरबा विद्यालय के टेंडर प्रक्रिया के दौरान इसी तरह से हो-हंगामा कर टेंडर प्रक्रिया को स्थगित कराने का काम किया गया था. उसके बाद से एक वर्ष तक विद्यालय में बगैर टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई सामान व खाद्यान की आपूर्ति के नाम पर राशि की लूट हुई है.
डीएसइ ने कहा
‘’टेक्नीकल फॉल्ट के कारण दोनों कस्तूरबा विद्यालय में टेंडर प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. इस मामले को पूरी तरह से देखा जायेगा. जांच पड़ताल कर पुन: टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. इस तरह से हंगामा करने से कुछ नहीं होगा. चार-पांच तारीख भी तय करनी पड़ी तो की जायेगी. लेकिन टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराया जायेगा.’’
-अशोक कुमार झा, डीएसइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें