कर्मियों व स्कूली छात्रों को दिया गया कैशलेस का प्रशिक्षण

गोड्डा : कैशलेस अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को डीआरडीए में प्रशिक्षण दिया गया. जिला इ गवर्नेंस सोसाइटी के ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रांची से आये आर्गेनाइजर शंभु कुमार ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर डीडीसी मुकुंद दास सहित जिला ई गवर्नेंस के मैनेजर इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:22 AM

गोड्डा : कैशलेस अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को डीआरडीए में प्रशिक्षण दिया गया. जिला इ गवर्नेंस सोसाइटी के ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रांची से आये आर्गेनाइजर शंभु कुमार ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर डीडीसी मुकुंद दास सहित जिला ई गवर्नेंस के मैनेजर इस अवसर पर मौजूद थे. कैशलेश अभियान को लेकर मोबाइल आदि में एप का प्रयोग कर कैशलेश को सफल बनाये जाने पर बल दिया.

जिला ई गवर्नेस के मैनेजर हेमंत कुमार ने बताया कि किस प्रकार से कैशलेस इकानॉमी को बढ़ावा देना है इस बात को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. आधार कार्ड का नंबर सहित विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि डेबिट कार्ड सहित एटीएम कार्ड का प्रयोग कैसे करें इसको लेकर भी प्रशिक्षण में सारी बातों की जानकारी कर्मियों व स्कूली बच्चों को दी गयी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे कैशलेश इकॉनोमी की संभावना है. इसको लेकर ही सबों को अभी से भिड़ जाना चहिए.
छात्रों को बताये गये कैशलेस के फायदे
तकनीकी पहलूओं से कराया अवगत

Next Article

Exit mobile version