सदर अस्पताल में दूर हो कर्मियों की कमी
गोड्डा : जिला बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा नेता राजेश झा ने समाहरणालय में निगरानी समिति की बैठक में उठाये गये मामले को लेकर सिविल सर्जन से मिले. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ही स्ट्रेंथ के अनुसार कर्मियों की कमी है. देखने वाला कोई नहीं है. बसंतराय में आयोजित जनता दरबार में उठायी गयी […]
गोड्डा : जिला बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा नेता राजेश झा ने समाहरणालय में निगरानी समिति की बैठक में उठाये गये मामले को लेकर सिविल सर्जन से मिले. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ही स्ट्रेंथ के अनुसार कर्मियों की कमी है. देखने वाला कोई नहीं है. बसंतराय में आयोजित जनता दरबार में उठायी गयी समस्याओं के बाद भी महेशपुर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी है. इस मामले में प्रशासन लापरवाह है. मोतिया, रूपुचक व सिंघाडी गांव में भी स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है. लेकिन प्रतिनियुक्ति के अभाव में अस्पताल चल ही नहीं रहा है. इन समस्याओं को दूर करने की मांग की है.