कालाजार के रोगी सीएचसी में भरती
मेहरमा : कालाजार पीड़ित एक व्यक्ति को गुरुवार को अस्पताल में भरती कराया गया. तुलाराम भुसका पंचायत के विरामपुर श्रीरामपुर गांव निवासी रॉबिन हेंब्रम (25) है. मेहरमा सीएचसी में उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया. डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने उसे कालाजार की एम्बीजॉन दवा दी. मौके पर मलेरिया कर्मी मधुकर मधू, रंजय कु मार, […]
मेहरमा : कालाजार पीड़ित एक व्यक्ति को गुरुवार को अस्पताल में भरती कराया गया. तुलाराम भुसका पंचायत के विरामपुर श्रीरामपुर गांव निवासी रॉबिन हेंब्रम (25) है. मेहरमा सीएचसी में उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया. डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने उसे कालाजार की एम्बीजॉन दवा दी. मौके पर मलेरिया कर्मी मधुकर मधू, रंजय कु मार, मो मजहर हुसैन, शहबाज आलम, नरेश पासवान आदि थे.