बढ़े होल्डिंग टैक्स के निर्णय को नकारा
शांतिनगर नगर में बैठक कर मुहल्लेवासियों ने जतायी आपत्ति कहा, बिना सुविधा बढ़ाये बढ़ रहा टैक्स, होगा आंदोलन गोड्डा : नगर पंचायत द्वारा बढ़ाये गये होल्डिंग टैक्स का विरोध शुरू हो गया है. रविवार को शांतिनगर मुहल्ले में वार्ड पार्षद वेणु चौबे के नेतृत्व में बैठक कर मुहल्लेवासियों ने नपं की बोर्ड में लिये गये […]
शांतिनगर नगर में बैठक कर मुहल्लेवासियों ने जतायी आपत्ति
कहा, बिना सुविधा बढ़ाये बढ़ रहा टैक्स, होगा आंदोलन
गोड्डा : नगर पंचायत द्वारा बढ़ाये गये होल्डिंग टैक्स का विरोध शुरू हो गया है. रविवार को शांतिनगर मुहल्ले में वार्ड पार्षद वेणु चौबे के नेतृत्व में बैठक कर मुहल्लेवासियों ने नपं की बोर्ड में लिये गये प्रस्ताव पर भी आपत्ति जतायी. बताया कि नगर पंचायत बेवजह आम लोगों टैक्स को बोझ बढ़ा रहा है. इसका दुस्प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा. जुटे लोगों ने बताया कि गोड्डा नगर पंचायत में आम लोगों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है.
उलटे मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है. पहले ही जल कर थोपकर नगर पंचायत ने आम लोगों को परेशान करने का काम किया है. बैठक के दौरान प्रस्ताव भी लिया गया कि नगर पंचायत में रहनेवाले लोगों के लिए यह उचित नहीं है. इसका विरोध किया जायेगा. वहीं नगर पंचायत मे रहनेवाले करदाता अधिकांश जैसे-तैसे गुजर बसर करते हैं. कर देना करदाताओं के हैसियत से बाहर है. वे बिल्कुल कर देने में असमर्थ है. मौके पर विनय कुमार ठाकुर, सच्चिदानंद मंडल, सुरज कुमार, शशिकांत ठाकुर, गोपाल रमाणी,राजेश पंडित, मानिक रमाणी, चंद्रेशखर मंडल, मंदेश्वरी प्रसाद, पंकज कुमार साह, मनोज कुमार झा, धनंजय मंडल आदि थे.