15 दिन में रैयतों की मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
गझंडा में धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप सीओ को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा मेहरमा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गझंडा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व रैयतों धरना दिया. इसका नेतृत्व करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि […]
गझंडा में धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा
बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप
सीओ को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
मेहरमा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गझंडा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व रैयतों धरना दिया. इसका नेतृत्व करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि 15 दिन के अंदर रैयतों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. सड़क जाम कर निर्माण कार्य को ठप कर दिया जायेगा. श्रीमति सिंह ने बताया कि घोरीचक से दिग्घी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य के लिए रैयतों की जमीन ली गयी है. रैयतों को बिना मुआवजा दिये ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.इसका कांग्रेस विरोध करती है. जब तक रैयत को मुआवजा नहीं मिल जाता है.
सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हैं. मौके पर सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मेहरमा सीओ को दिया गया. मौके पर कार्यकर्ता नीरज चौरसिया, अरविंद झा, जुगनू मिश्रा, अभिषेक कुमार, रैयत मो इकराम, मो नसीम, श्रवण शर्मा, प्रकाश तांती आदि मौजूद थे.