जेसीबी मशीन से सीओ ने तोड़वाया पीलर
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के माधुरी गांव में मुख्य सड़क से अवैध कब्जा हटा लिया गया है. सीओ विजय कुमार बीस सूत्री की बैठक में उठाये गये अतिक्रमण के मसले को गंभीरता से लेते हुए जेसीबी मशीन से सड़क की जमीन पर लगे पीलर आदि को तुड़वा दिया है. सीओ श्री कुमार ने बताया कि मुख्य […]
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के माधुरी गांव में मुख्य सड़क से अवैध कब्जा हटा लिया गया है. सीओ विजय कुमार बीस सूत्री की बैठक में उठाये गये अतिक्रमण के मसले को गंभीरता से लेते हुए जेसीबी मशीन से सड़क की जमीन पर लगे पीलर आदि को तुड़वा दिया है. सीओ श्री कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी.
पूर्व में नोटिस दिया गया था. पर कोई पहल होते नहीं देख खुद सीओ ने इस मामले में कार्रवाई की. अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई सुबह दस बजे से शुरू हुई. दिन के तकरीबन ढ़ाई बजे तक कार्रवाई चलती रही. चार से पांच घरों द्वारा इस मामले में मनमानी की थी.