पोड़ैयाहाट : संदेहास्पद स्थिति में मिला दवा व्यवसायी का शव

जिला ड्रग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे घनश्याम साह पूर्व विधायकसे मिलने गये थे पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट : ड़ैयाहाट में गुरुवार को पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में दवा व्यवसायी घनश्याम साह का शव बरामद किया है. आसपास के लोगों ने चौक के पास शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:48 AM
जिला ड्रग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे घनश्याम साह
पूर्व विधायकसे मिलने गये थे पोड़ैयाहाट
पोड़ैयाहाट : ड़ैयाहाट में गुरुवार को पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में दवा व्यवसायी घनश्याम साह का शव बरामद किया है. आसपास के लोगों ने चौक के पास शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इसकी सूचना दवा व्यवासायी के परिजनों को दी गयी. मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट आने का इंतजार कर रही है.
व्यवसायी के मौत के बाद परिजनों को रो-रोक बुरा हाल है. इधर, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.
बता दें घनश्याम साह जिला ड्रग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पद पर थे. वे बुधवार को पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार से मिलने गये थे. भेंट नहीं होने पर वे लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं एसोसिएशन के सदस्यों ने इनके निधन पर शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version