परियोजना के चार लोगों के खिलाफ हो एफआइआर
बोआरीजोर. ओसीपी कार्यालय के समक्ष झामुमो, सीपीआइएमएल, सीपीआइ तथा माले की ओर से ओसीपी कार्यालय के समक्ष संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. दौरान चार सूत्री मांग पत्र रखते हुए कहा कि मामले की सरकार से सीबीआइ जांच की मांग करते हैं. जीएम ओपरेशन सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी एवं हत्या का मामला दर्ज हो. […]
बोआरीजोर. ओसीपी कार्यालय के समक्ष झामुमो, सीपीआइएमएल, सीपीआइ तथा माले की ओर से ओसीपी कार्यालय के समक्ष संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. दौरान चार सूत्री मांग पत्र रखते हुए कहा कि मामले की सरकार से सीबीआइ जांच की मांग करते हैं. जीएम ओपरेशन सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी एवं हत्या का मामला दर्ज हो.
राजमहल कोल परियोजना को स्थानीय रैयतों द्वारा खनन के लिये दिया गया था मगर इसीएल ने आउटसोर्सिंग कंपनी को खनन कार्य के लिये दिया है, जो नियम विरुद्ध है. इस मामले को लेकर तीन जनवरी के बाद जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, माले नेता रूण सहाय, मनोज कुशवाहा, अशोक साह, रामस्वरूप ,भोला पासवान आदि थे.