मुख्यमंत्री अपना विवादित बयान वापस ले मामले की लीपापोती नहीं सीबीआई जांच हो
Advertisement
झामुमो ,राजद तथा सीटू ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
मुख्यमंत्री अपना विवादित बयान वापस ले मामले की लीपापोती नहीं सीबीआई जांच हो मुख्यमंत्री ने अपने बशन में कहा है: खदान में इस तरह की घटना होती है कहा : प्राइवेट कंपनी के काम पर रोक लगे बोआरीजोर : इसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया में भोड़ाय साइट धंसान की घटना के दूसरे दिन झामुमो तथा […]
मुख्यमंत्री ने अपने बशन में कहा है: खदान में इस तरह की घटना होती है
कहा : प्राइवेट कंपनी के काम पर रोक लगे
बोआरीजोर : इसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया में भोड़ाय साइट धंसान की घटना के दूसरे दिन झामुमो तथा सीटूू नेताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. ओसीपी के सामने प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम व सीटू नेता सुरजीत भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बशन दिया था कि खदान में ऐसी घटना होते रहती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री को ऐसे संवेदनहीन बयान देने से पहले मामले की जांच कारवानी चाहिये थी. मुख्यमंत्री अपने को बयान वापस लें. नेताओं ने कहा कि परियोजना के पदाधिकारियों को बचाने में सरकार तथा कोल इंडिया लगी है.
मामले की जांच पूरी तरह से सीबीआई करें, हर हाल में इसीएल में कार्यरत सभी आउट सोर्सिंग प्राइवेट कंपनी को काम से हटाया जाये, मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी दी जाये. इस अवसर पर मिस्त्री मरांडी, गोरांग चटर्जी, विवेक चौधरी, आइपी सिंह, अरुण साह , राधेश्याम चौधरी, दशरथ मंडल, सुरेंद्र मोहन केसरी, राजद नेता अताउररहमान सिद्दीकी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement