9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आरोपित पकड़ाये, जेवरात भी बरामद

बस व अाभूषण व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में अलबेला बस व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी के आभूषण व्यवसायी से लूट मामले का उद्भेदन करने का दावा पुलिस ने किया है. इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में कहा […]

बस व अाभूषण व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में अलबेला बस व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी के आभूषण व्यवसायी से लूट मामले का उद्भेदन करने का दावा पुलिस ने किया है. इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि लूट मामले में दो आरेपित काे पकड़ा गया है. दोनों देवदांड़ थाना क्षेत्र के बारिसटांड़ निवासी राजेंद्र हेंब्रम व कुंजल मरांडी है. दोनों को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. दोनों बस व सरौनी के अभूषण व्यवसायी नीतिन कुमार के साथ लूटपाट की घटना में संलिप्त थे. दोनों की गिरफ्तारी से सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के दो कांडों व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक कांड के उद्भेदन किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि राजेंद्र हेंब्रम लूट मामले का माटर माइंड है. दोनों कई अापराधिक मामले में संलिप्त रहा है. आर्म्स एक्ट के मामले में राजेंद्र हेंब्रम जेल जा चुका है. उसने ही सरौनी के अाभूषण व्यवसायी नीतिन कुमार के साथ लूटपाट की है. पुलिस ने लूटे गये आभूषण को भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे गिरोह के रूप में काम कर रहे थे. नये-नये लड़कों को भी गिरोह में जोड़ने का काम किया है. पुलिस इनकी तलाश में लगी है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित व जानकारी देते एसडीपीओ. फोटो। प्रभात खबर
बस लूटने के लिए बरहेट से हुए थे सवार
एसडीपीओ ने बताया कि बस लूटने के लिये बरहेट से दोनों अलबेला बस में चढ़े थे. लूट की घटना 10-11 दिसंबर को ही हुई थी. हालांकि लुट की साजिश बारिसटांड़ में ही देर रात बनायी गयी थी. आरोपित साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र बाइक से गये थे. वे यात्री के रूप में बस पर सवार हुये थे. बंका हाट में व्यापारियों से लूटपाट की मंशा थी. क्योंकि व्यापारी मवेशी खरीदने अपने साथ नकदी लाते हैं. इसको लेकर अपराधियों ने लूट की योजना बनायी. छह की संख्या में अपराधी बस में सवार थे. राजेंद्र हेंब्रम, कुंजल मरांडी सहित अन्य भी लूट में शामिल है. अन्य आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है. राजेंद्र ने मामले का खुलासा किया है. इस अवसर पर पोड़ैयाहाट इंस्पेक्टर बीके कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार, सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी जर्नादन सिंंह, अंजनी कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें