खदान दुर्घटना की सीबीआइ से हो जांच
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पीएम को भेजा पत्र गोड्डा : कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिपीका पांडेय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खदान दुर्घटना में स्थानीय प्रबंधन, प्रशासन तथा सरकार पर उंगली उठाते पूरे हादसे की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. बाहर से काम करने आयी महालक्ष्मी सहित अन्य कंपनियों को […]
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पीएम को भेजा पत्र
गोड्डा : कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिपीका पांडेय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खदान दुर्घटना में स्थानीय प्रबंधन, प्रशासन तथा सरकार पर उंगली उठाते पूरे हादसे की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. बाहर से काम करने आयी महालक्ष्मी सहित अन्य कंपनियों को हटाते स्थानीय लोगों के रोजी-रोटी को चलने दें. बतायाकि कोल परियोजना में जिस तरह मजदूर का शव खान के अंदर दफन है और रेसक्यू के नाम पर चल रहें काम से लोग उम्मीद करना छोड़ दिया है.
इधर कोर्ट परिसर में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के लोगों की बैठक हुई. इस दौरान खदान हादसे की लीपापोती का आरोप लगाते कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की बात कही. इसके लिए न्यायालय आवश्यक रूप से संज्ञान ले. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूरी घटना की जांच के कागजात के लिये आरटीआइ के साथ पीआइएल भी किया जायेगा. मौके पर विक्रमादित्य चर्तुवेदी, रमेंश मिश्रा,अनीता सोरेन, दिनेश यादव, राजीव मिश्रा , अनमोल ठाकुर तथा अबुल कलाम आजाद मौजूद थे.