11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपतियों के लिए हुआ एक्ट में सुधार

कार्यक्रम.महगामा के करकटडीह में हक व माटी बचाओ यात्रा में बाबूलाल ने कहा महागामा में कार्यक्रम को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी व मौजूद कार्यकर्ताओं की भीड़. मूलवासियों की जमीन लुटने में जुटी सरकार स्थानीय को मिले नौकरी, इसको लेकर करेंगे आंदाेलन महगामा : खदान क्षेत्र के निरीक्षण के बाद झाविमाे सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्टी द्वारा […]

कार्यक्रम.महगामा के करकटडीह में हक व माटी बचाओ यात्रा में बाबूलाल ने कहा

महागामा में कार्यक्रम को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी व मौजूद कार्यकर्ताओं की भीड़.
मूलवासियों की जमीन लुटने में जुटी सरकार
स्थानीय को मिले नौकरी, इसको लेकर करेंगे आंदाेलन
महगामा : खदान क्षेत्र के निरीक्षण के बाद झाविमाे सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्टी द्वारा चल रहे कार्यक्रम हक व माटी बचाओ यात्रा में करकटडीह गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में बदलाव केवल कॉरपोरेट घरानों काे लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है. झारखंड में स्थानीय लोगों को उपेक्षित कर बाहरी लोगों को नौकरी देने का काम सरकार कर रही है. उद्योगपति राज्य के स्थानीय आदिवासी मूलवासियों की जमीन को सरकार तथा प्रशासन की मदद से लूटने का काम कर रहे हैं और सरकार लूटवाने में अहम भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद छत्तीसगढ़ के रहने वाले है.
वे स्थानीय लोगों की चिंता कर ही नहीं सकते हैं. ऐसी सरकार से उम्मीद करना बेईमानी है. राज्य के 15 साल गठन के बावजूद विकास से पीछे है. किसान की स्थिति बदतर है. ऊपर से नोटबंदी कर अपनी पीठ थपथपा रही इस सरकार ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है. छोटे-छोटे उद्योग बंद होने लगे है और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बेरोजगार हो रहे हैं. कड़ी परिश्रम से फसल उगानेवाले किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं.
किसानों को सब्जबाग दिखा रही सरकार : प्रदीप
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में स्कूल है, लेकिन शिक्षक नहीं और चले विकास की बात करने. धान खरीद कर पैसा नहीं देने वाली यह सरकार किसानों को विकास का सब्जबाग दिखा रही है. गरीबों की जमीन को छीन कर उद्योगपतियों काे सौंपने वाली यह सरकार हर दिन झारखंड के लोगों से विकास की बात कर रही है. श्री यादव ने कहा कि खदान दुर्घटना ने यह साबित कर दिया गया कि किस तरह से आउटसोर्सिंग कंपनी को बाहर से लाकर लोगों को नियोजित कर स्थानीय लोगों का हक छीन रही है. इसको लेकर जेवीएम जोरदार आंदोलन चलाने को तैयार है.
खदान में दबे मजदूरों के परिजन से मिले बाबूलाल
खदान क्षेत्र में ही बाबूलाल मरांडी से मलबा में दबे मृत मजदूराें के संबंधी परिजन व भाई से मिले. श्री मरांडी से मिलने वाले परिजनों में गगन सिंह का भाई नवनीत सिंह, लालू खान का भाई इदरीश खान तथा मधू भाई का भाई प्रदीप भाई ने कहा कि सात दिन बीत जाने के बावजूद मलबा से उनके भाई को बाहर निकाल पाने में प्रबंधन तथा रेस्क्यू टीम सफल नहीं हुआ है. 18 मृतक के परिवार को जिस तरह से मुआवजा तथा अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है, दबे लोगों के परिजनों को भी मुआवजा का लाभ मिले. इस पर श्री मरांडी ने कहा कि पूरी रिपोर्ट सरकार के समक्ष रखते हुए सरकार से पहल की करने कर मांग करेंगे. इस अवसर पर नीलमणि मुर्मू, सूर्यनारायण हांसदा, धनंजय यादव आदि उपस्थित थे.
महालक्ष्मी कंपनी को करें ब्लैकलिस्टेड
एक्टू के राज्य महासचिव सह कोल माइंस वर्कर यूनियन महासचिव सुवेंदु सेन पहुंचे ललमटिया, की मांग
गोड्डा में पत्रकार सम्मेलन में कहा : इसीएल पूरी तरह से दोषी
सीआइएल के अधिकार क्षेत्र वाले खदान को आउटसोर्सिंग कंपनी को किसी भी हालत में नहीं दे
जिम्मेवार लोगों पर धारा 302 का मुकदमा के साथ हो अविलंब गिरफ्तारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें