22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं का दल रवाना

मिहिजाम : भगवान जगन्नाथ की धरती पूरी उड़ीसा में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय 22वें राष्ट्रीय युवा ग्लोरी फेस्ट युथ फेस्टिवल 2017 में भाग लेने के लिए जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का दल रविवार को रवाना हुआ. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्णमोहन साह ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया. […]

मिहिजाम : भगवान जगन्नाथ की धरती पूरी उड़ीसा में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय 22वें राष्ट्रीय युवा ग्लोरी फेस्ट युथ फेस्टिवल 2017 में भाग लेने के लिए जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का दल रविवार को रवाना हुआ. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्णमोहन साह ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया. 22वें राष्ट्रीय युवा ग्लोरी फेस्ट युथ फेस्टिवल के विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल होंगे.

युथ फेस्टिवल में टीम के सदस्य वाद-विवाद प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन, एक्सटोम्पो स्पीच, स्क्रिीप्ट राइटिंग, रिकॉडिंग डांस, क्लासिकल डांस, डूएट डांस, ग्रुप फोक डांस, क्वीज सहित अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में नेहा शर्मा, चांदनी कुमारी, साधना कुमारी, अपर्णा झा, रानी कुमारी, गुड्डी कुमारी, संचिता कुमारी, मनीष सिंह, धीरज भारती, कमला शर्मा ने प्रो रंजीत कुमार के नेतृत्व में रवाना हुए. मौके पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि प्रतियोगिता में हमारे महाविद्यालय के छात्र सफल होकर लौटे. मौके पर प्रो रामप्रकाश दास, राजकुमार मिस्त्री आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें