कांशीटांड़ ने हराया सुगापहाड़ी को
विद्यासागर : प्रखंड स्थित ताराटांड़ मैदान में मॉडर्न किक्रेट क्लब की ओर से किकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. टुर्नामेंट को उदघाटन मुखिया अनिता हांसदा ने किया. इस दौरान काशीटांड़ बनाम सुगापहाड़ी के बीच खेला गया. काशीटांड़ टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी किया और 106 रन बनाया. वहीं दूसरी पाली में सुगापहाड़ी टीम ने मा़़त्र […]
विद्यासागर : प्रखंड स्थित ताराटांड़ मैदान में मॉडर्न किक्रेट क्लब की ओर से किकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. टुर्नामेंट को उदघाटन मुखिया अनिता हांसदा ने किया. इस दौरान काशीटांड़ बनाम सुगापहाड़ी के बीच खेला गया. काशीटांड़ टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी किया और 106 रन बनाया. वहीं दूसरी पाली में सुगापहाड़ी टीम ने मा़़त्र 12 ओवर में 95 रन ही बनाया. मौके पर चंदन मुखर्जी, तनवीर आलम, लश्कर टुडू, मुखिया इम्तियाज अंसारी, मंटु अंसारी, मनेश्वर मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.