आज निकलेगी जागरुकता रैली
15 जनवरी तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह समाहरणालय में बैठक कर विभिन्न कार्यक्रम कराने का लिया निर्णय गोड्डा : समाहरणालय सभागार मेंं मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें डीसी अरविंद कुमार व एसपी हरिलाल चौहान मौजूद थे. एसपी श्री चौहान ने बताया राज्य में 15 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया […]
15 जनवरी तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
समाहरणालय में बैठक कर विभिन्न कार्यक्रम कराने का लिया निर्णय
गोड्डा : समाहरणालय सभागार मेंं मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें डीसी अरविंद कुमार व एसपी हरिलाल चौहान मौजूद थे. एसपी श्री चौहान ने बताया राज्य में 15 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रैली निकाली जायेगी. डीसी श्री कुमार ने कहा कि डीएसइ को विभिन्न स्कूलों के छात्रों को रैली में शामिल होने व बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रीतम गाडिया ने निवर्तमान एसपी
संजीव कुमार द्वारा कराये गये नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी की सराहना की. डीसी श्री कुमार ने कहा कि 11 से 13 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मौके पर जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता राजेश झा, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एनडीसी कामदेव रजक, डीएसपी मुख्यालय बबन सिंह, डीटीओ रविंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे.