ललमटिया खदान दुर्घटना पर हाईकोर्ट ने पूछा सवाल

गोड्डा के ललमटिया में खदान धसने के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने पूछा कि इस हादसे में कतने लोगों की मौत हुई. कोर्ट ने डीजीएमएस से विस्तृत जानकारी मांगी है. रिपोर्ट पेश करने के लिए हाईकोर्ट ने सिर्फ एख दिन का समय दिया है यानि पूरी रिपोईट गुरूवार तक कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 9:58 PM

गोड्डा के ललमटिया में खदान धसने के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने पूछा कि इस हादसे में कतने लोगों की मौत हुई. कोर्ट ने डीजीएमएस से विस्तृत जानकारी मांगी है. रिपोर्ट पेश करने के लिए हाईकोर्ट ने सिर्फ एख दिन का समय दिया है यानि पूरी रिपोईट गुरूवार तक कोर्ट में पेश करनी होगी.

हाईकोर्ट ने पहले डीजीएमएस के अधिवक्ता से पूछा कि इस घटना में कितने लोग मारे गये. इस सवाल पर अधिवक्ता चुप रहे.इसके तुरंत बाद ही हाईकोर्ट ने घटना की पूरी रिपोर्ट मांग ली . हाईकोर्ट के एएसजी राजीव ने भी बताया कि कोईट के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. कल भी इस माममले की सुनवाई होगी. मो. सरफराज की ओर से जनहित याचिका दायर किया है.

Next Article

Exit mobile version