गणतंत्र दिवस साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह को लेकर पदाधिकारी की बैठक

नये इंडोर में हो सकता है खेलकूद गोड्डा : गणतंत्र दिवस साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह के संपूर्ण संचालन को लेकर देर बुधवार शाम क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान गोड्डा गणतंत्र दिवस क्रीड़ा समारोह के सदस्यों ने 22 से आरंभ होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 4:01 AM

नये इंडोर में हो सकता है खेलकूद

गोड्डा : गणतंत्र दिवस साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह के संपूर्ण संचालन को लेकर देर बुधवार शाम क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान गोड्डा गणतंत्र दिवस क्रीड़ा समारोह के सदस्यों ने 22 से आरंभ होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता पर अपनी राय दी. सदस्यों ने कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आयेगी.
इसके लिए नगर पंचायत खर्च वहन करेगा. बताया गया कि खेलकूद के सभी इवेंट्स में विजेता तथा उपविजेताओं के बीच चांदी का मेडल दिया जायेगा. बताया गया कि वैसे तीनों इवेंट्स इंडोर आउट डोर एवं मैदानी खेलकूद को भव्य तरीके से संपन्न कराया जायेगा. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी,
एथलिट सचिव सह सदस्य जी नारायण, सुरजीत झा, पवन सिंह, मुजीव आलम, अबुल कलाम आजाद, विनोद कुमार बेदी, इकरारूल हसन आलम, साहिन खान, नवल बिहारी झा, मो अरसी, गुंजन झा, पुनीत सिंह, मोनालिसा, शक्ति कुमार, संतोष कुमार, सुंदर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version