एक साल पहले भी हुई थी बक्सरा गांव के संजय मांझी की हत्या

गोड्डा : सरकंडा के प्रताप नगर मुहल्ले में दवा व्यवसायी शिव शंकर साह का शव पुलिस ने उसके से बरामद किया. हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस के समझ से बाहर है. लेकिन आसपास के लाेग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग मामले को रुपये-पैसे के लेने-देन से जोड़ रहे है, तो काेई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 1:16 AM

गोड्डा : सरकंडा के प्रताप नगर मुहल्ले में दवा व्यवसायी शिव शंकर साह का शव पुलिस ने उसके से बरामद किया. हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस के समझ से बाहर है. लेकिन आसपास के लाेग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग मामले को रुपये-पैसे के लेने-देन से जोड़ रहे है, तो काेई दूसरा ही कारण बता रहा है. वहीं पुलिस ने जल्द गुत्थी सुलझाने की बात कही है.

बता दें कि एक वर्ष पहले नवंबर 2015 में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बक्सरा गांव में डाकघर कर्मी संजय मांझी की हत्या उसके घर में ही गला रेत कर कर दी गयी थी. गला रेतने के बाद शव को घसीटा गया था. पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया और उसकी पत्नी को ही मास्टर माइंड निकली. इधर, छह माह पूर्व पथरगामा थाना के पंचरूखी बहियार में कंपाउंडर लक्ष्मण महतो की लाश पुलिस ने बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version