पंद्रह दिनों में पूरा करें आधार सिडिंग कार्य

परिवर्तन दल के सदस्यों के साथ बैठक में डीएसइ ने कहा... महज 56 फीसदी लक्ष्य पूरा होने पर जतायी नाराजगी कहा, आधार सिडिंग कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्व शिक्षा अभियान की ओर से बेथेल मिशन स्कूल सभागार में परिवर्तन दल के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:01 AM

परिवर्तन दल के सदस्यों के साथ बैठक में डीएसइ ने कहा

महज 56 फीसदी लक्ष्य पूरा होने पर जतायी नाराजगी
कहा, आधार सिडिंग कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्व शिक्षा अभियान की ओर से बेथेल मिशन स्कूल सभागार में परिवर्तन दल के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसइ अशोक कुमार झा ने की. डीएसइ श्री झा ने परिवर्तन दल के सभी सदस्यों को कहा कि आधार सिडिंग कार्य के मामले में बार बार राज्य में गोड्डा का नाम आ रहा है. महज 56 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो पाया है. इससे राज्य स्तर पर जिले की बदनामी हो रही है. पूरी निष्ठा व लगन के साथ आधार सिडिंग का कार्य पूरा करें. इस दौरान परिवर्तन दल के सदस्यों ने आधार कार्ड बनाने में हो रही परेशानियाें रखा. बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में 500 से 1000 रुपये मांगा जाता है. कल्याण विभाग व बैंक के चक्कर में फंसकर बच्चों को छात्रवृति नहीं नहीं मिल पा रही है.
कार्यक्रम के दौरान एलडीएम आरके सिन्हा ने सदस्यों की शिकायत को कलमबद्ध किया. डीएसइ ने कहा कि आधार सिडिंग कार्य को पंद्रह दिनों के अंदर हर पूरा कर लेना है. अब इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. आधार सिडिंंग कार्य को पूराकर राज्य को रिपोर्ट भेजनी है. मौके पर प्रभारी एडीपीओ शंभुदत्त मिश्रा, अनिल हेंब्रम सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक व परिवर्तन दल के सदस्य मौजूद थे.