मातृ-शिशु पोषण कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

गोड्डा : झारखंड मातृ-शिशु पोषण स्वास्थ्य माह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सदर प्रखंड के मारखन पंचायत भवन में आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम व सहिया की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया दिनेश यादव ने की. इस दौरान कहा कि राज्य स्वास्थ्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि दिवस पंचायत स्तर पर मनाया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:28 AM

गोड्डा : झारखंड मातृ-शिशु पोषण स्वास्थ्य माह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सदर प्रखंड के मारखन पंचायत भवन में आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम व सहिया की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया दिनेश यादव ने की. इस दौरान कहा कि राज्य स्वास्थ्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि दिवस पंचायत स्तर पर मनाया जाना है. 10 व 15 फरवरी को इसके लिये अभियान चलाया जायेगा. पंचायत स्तर के पोषण केंद्रों के लाभुकों के बीच आयरन-फोलिक ऐसिड की दवा वितरित की जायेगी. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है. इसके लिये प्रत्येक 5 वर्ष व 06 वर्ष से 10 वर्ष तक गर्भवती व धातृ योजना को सफल बनाया जाना है.

मुखिया ने एएनएम को स्तनपान व शिशु पोषण कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाने पर बल दिया. पंचायत स्तर पर विटामिन ए का कार्यक्रम भी किया जाना है. इसके लिये अभियान चलाने को कहा. एएनएम को समय पर टीकाकरण करने को कहा गया. वहीं स्वास्थ्य केंद्रों को समय पर खोलने, साफ सफाई रखने व लाभुकों के बीच आयोडिन नमक का वितरण करने को भी कहा गया. वहीं मुखिया ने पंचायत के मोहनपुर में छह माह से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र का कारण पूछा तथा लिखित प्रतिवेदन आंगनबाड़ी परियोजना कार्यालय में भेजे जाने को कहा.