शौचालय निर्माण राशि जलसहिया के खाता में मिले

जगरनाथपुर में बैठक में बैठ कर उठायी मांग 12 सूत्री मांग-पत्र जिप सदस्या को सौंपा पथरगामा : प्रखंड जगरनाथपुर गांव स्थित शास्त्री टेंट हाउस परिसर में प्रखंड जलासहिया की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललिता झा ने की. बैठक में पथरगामा पूर्वी जिप सदस्य फुलकुमारी देवी व पश्चिमी के पूनम देवी मौजूद थी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:18 AM

जगरनाथपुर में बैठक में बैठ कर उठायी मांग

12 सूत्री मांग-पत्र जिप सदस्या को सौंपा
पथरगामा : प्रखंड जगरनाथपुर गांव स्थित शास्त्री टेंट हाउस परिसर में प्रखंड जलासहिया की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललिता झा ने की. बैठक में पथरगामा पूर्वी जिप सदस्य फुलकुमारी देवी व पश्चिमी के पूनम देवी मौजूद थी. इस दौरान जलसहियाओं ने जिप सदस्यों को 12 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हेतु जलसहिया के खाते में अविलंब राशि उपलब्ध कराने, चापानल व कूप मरम्मत हेतु जलसिया के खाता में राशि उपपलब्ध कराने, प्रत्येक राजस्व ग्राम में कार्यरत जलसहिया को नियुक्ति-पत्र देने, क्षेत्र भ्रमण हेतु जलसहिया को साइकिल,
पोशाक एवं बैग उपलब्ध कराने, जलसहिया के कौशल विकास हेतु तकनीकी प्रशिक्षण देने, ग्रामीण स्तर पर कचरा प्रबंधन के लिए कूड़ादान निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने, क्षेत्र भ्रमण एवं कार्यक्रम में शामिल होने सर्वे कार्य करने हेतु जल सहिया के निजी खाता में प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की मांगे शामिल है.जिप सदस्यों ने बैठक में मांग पत्र को रखने का आश्वासन दिया. मौके पर सविता देवी, शबनम देवी, मंजू देवी, रंजू देवी, सरिता देवी, सनौती किस्कू, शोभा देवी, बेबी देवी, डैजी देवी आदि जलसहिया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version