क्रीड़ा सप्ताह. पांच किमी दौड़ में 31 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
Advertisement
25 मिनट में दौड़ पूरा कर श्यामदेव ने मारी बाजी
क्रीड़ा सप्ताह. पांच किमी दौड़ में 31 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह के तीसरे दिन आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में गांव व कस्बों से प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला आफजाई किया गया. गोड्डा : गणतंत्र दिवस क्रीड़ा सप्ताह के दूसरे दिन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन […]
गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह के तीसरे दिन आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में गांव व कस्बों से प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला आफजाई किया गया.
गोड्डा : गणतंत्र दिवस क्रीड़ा सप्ताह के दूसरे दिन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रीड़ा कमेटी की ओर से आयोजित दौड़ प्रतियोगिता भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग गुम्मा से गोड्डा इंटरस्तरीय स्कूल तक हुई. इसमें विभिन्न गांव से 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. डीएसपी बबन सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पांच किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरा कर धावक श्यामदेव चौड़े ने पहले स्थान पर बाजी मार ली. दूसरे स्थान पर रूबेन मरांडी तथा तीसरे स्थान पर सदर प्रखंड के पनदाहा गांव के योगेद्र कुमार साह रहे . इंटर स्तरीय स्कूल के समक्ष ही पुरस्कार वितरण किया गया.
डीएसपी श्री सिंह के अलावा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद थे. दोनों ने बारी-बारी से तीनों विजेताओं को सिल्ड देकर सम्मानित किया. वहीं कमेटी सदस्य पवन कुमार सिंह ने अपनी ओर से तीनों को ट्रैक सूट दिया. बताते चले की पवन सिंह जिला के अलावा राज्य व राष्ट्रीय स्तर के एेथलीट में अपना नाम गौरवांवित किया है. मौके पर नारायण, सुरजीत झा, नवल बिहारी झा, पुनीत सिंह, संतोष कुमार, अबुल कलाम आजाद, गुंजन कुमार, शक्ति कुमार मौजूद थे.
देश भक्ति का जज्बा लेकर उमंग के साथ लगायी दौड़
दो पुरस्कार पर आदिवासी युवाओं का कब्जा
गणतंत्र दिवस पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में गांव कस्बे से आये दो आदिवासी युवाओं ने बाजी कर ली है. श्यामदेव चौड़े के अलावा दूसरे स्थान पर रहे रूबेन मरांडी दोनों ही आदिवासी समाज से जुड़े है. सफलता पर लोगों ने बधाई दी है.
तैराकी प्रतियोगिता आज: गोड्डा के मूलर्स टैंक में मंगलवार को क्रीड़ा स्पताह के तीसरे दिन तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जानकारी पवन सिंह ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement