10 जनवरी को दोनों भागे थे घर से

गोड्डा : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग लड़की को गोड्डा पुलिस ने रविवार रात सुंदरमोड़ से छापेमारी कर बरामद कर लिया है. वहीं लड़की को अगवा कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सरैयाहाट थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:57 AM

गोड्डा : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग लड़की को गोड्डा पुलिस ने रविवार रात सुंदरमोड़ से छापेमारी कर बरामद कर लिया है. वहीं लड़की को अगवा कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सरैयाहाट थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके अलावा नाबालिग लड़की व लड़का को भी सरैयाहाट पुलिस को सौंपा दिया. इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने सरैयाहाट

थाना में पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार गिरी ने बताया कि सरैयाहाट से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की भगाकर लड़का गोड्डा पहुंचा था. इसी दौरान दोनों पर फिरौती मांगने वाले गिरोह के आरिफ, हीरालाल साह व परवेज की नजर पड़ी. इन लोगों ने लड़का व लड़की अपहरण कर लिया और डरा धमका कर लड़की के पिता का मोबाइल नंबर ले लिया. अपहरणकर्ता पोड़ैयाहाट के बासमंडी निवासी आरिफ ने लड़की के पिता से फोन कर 50 हजार की फिरौती मांगी. रुपये नहीं देने पर पुत्री को जान से मरने की धमकी भी दी. आरिफ का साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिनाढाव निवासी पत्थर व्यवसायी हीरालाल साह, परवेज ने दिया. परवेज हाल के दिनों में लूट मामले मे जेल से छुटा है. इसके बाद लड़की के पिता ने सरैयाहाट थाना में पुत्री के अपहरण की प्राथिमकी दर्ज करायी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमाारी कर अपहरण के आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर सुंदरमोड़ से दोनों नाबालिगों को बरामद किया. फिरौती मांगे जाने की घटना को लेकर गोड्डा नगर थाना में अलग से मामला दर्ज किया गया है.

त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई की. तभी जाकर भी पुलिस को सफलता मिली. टीम में इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी सहित मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार व पुलिसकर्मी लगे थे. सरैयाहाट पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की का बयान मंगलवार को कोर्ट में धारा 164 के के तहत दर्ज किया जायेगा. बता दें दोनों लड़का-लड़की शादी की नीयत से 10 जनवरी को घर से भागे थे.
”फिरौती मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों को पकड़ा गया है. जेल भेजा गया है.
-अशोक कुमार गिरी, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version