मेहरमा सुखाड़ी से भागा बच्चा बंगाल के रामपुरहाट से बरामद
गोड्डा : जिला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गोड्डा ने मंगलवार को दो-दो बच्चों को परिजनो के हवाले कर दिया. गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के सुखाड़ी गांव से भागे नाबालिग को बंगाल के रामपुरहाट से बरामद किया गया है. रामपुरहाट के बाल संरक्षण इकाई ने गोड्डा के बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर समिति के सुपुर्द कर दिया. मामले […]
गोड्डा : जिला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गोड्डा ने मंगलवार को दो-दो बच्चों को परिजनो के हवाले कर दिया. गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के सुखाड़ी गांव से भागे नाबालिग को बंगाल के रामपुरहाट से बरामद किया गया है. रामपुरहाट के बाल संरक्षण इकाई ने गोड्डा के बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर समिति के सुपुर्द कर दिया. मामले को लेकर गोड्डा जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष व पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि नाबालिग मो नौशाद पिता शेख नामुल को वीरभूम बंगाल से बरामद किया गया है. बताया कि मो नौशाद मेहरमा के सुखाड़ी में मदरसा में पढ़ता था. वहां से भाग कर वह बंगाल के वीरभूम चला गया.
जीआरपी रामपुर पुलिस की मदद से बच्चे को बरामद करते हुए बाल संरक्षण कार्यालय रामपुर के जिम्मे किया गया. पूछताछ के बाद रामपुर की टीम ने गोड्डा बाल संरक्षण कार्यालय को बच्चा सुपुर्द कर दिया. गोड्डा के बाल संरक्षण इकाई ने उक्त बच्चे को मंगलवार को परिजनों के जिम्मे सौंप दिया. वहीं दूसरा मामला देवघर से भागे 14 वर्षीय बालक का है. शैलेंद्र कुमार यादव पिता प्रयाग यादव को भी परिजनों के हवाले सौंप दिया गया. शैलेंद्र कुमार देवघर से भाग कर रांची चला गया था. रांची में खेल संगठन देवाशीष झा के साथ गोड्डा पहुंच गया. गोड्डा पहुंचने के बाद शैलेंद्र को चाइल्ड वेलफेयर समिति के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के बाद देवघर पुलिस व परिजनों को लड़का सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र के पिता गुजर गये हैं. वह अपने चाचा के पास रहता था. परिजनों के व्यवहार से नाराज होकर वह भाग गया था.