सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

होपना से हरला टोला तक बन रही पीसीस सड़क जेइ की अनुपस्थिति में हो रहा ढलाई कार्य पथरगामा : राज्य संपोषित योजना के तहत होपना टोला से हरला टोला तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण गड़बड़ी की शिकायत पर शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत ने निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:18 AM

होपना से हरला टोला तक बन रही पीसीस सड़क

जेइ की अनुपस्थिति में हो रहा ढलाई कार्य
पथरगामा : राज्य संपोषित योजना के तहत होपना टोला से हरला टोला तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण गड़बड़ी की शिकायत पर शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत ने निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण में मिट्टीयुक्त बालू, घटिया किस्म का छर्री व कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. कहा कि बगैर जेइ की उपस्थिति में सड़क ढलाई कार्य किया जा रहा है. हरला टोला जाने वाले मार्ग में बन रहे पुलिया में भी कम गुणवत्ता वाले छड़, मिट्टीयुक्त बालू व कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. श्री भगत ने कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाने का आरोप लगाया. मुंशी के भरोसे कार्य कराया जा रहा है. श्री भगत ने प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक में मामले को प्रमुखता से उठाये जाने की बात कही. मौके पर संजय कुमार झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version