लोक अदालत में 15 मामलों का निबटारा

व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन दो पक्षकारों को मिला छह लाख 27 हजार 175 का चेक त्वरित निष्पादन को लेकर न्यायिक बेंच का हुआ था गठन गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:19 AM

व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन

दो पक्षकारों को मिला छह लाख 27 हजार 175 का चेक
त्वरित निष्पादन को लेकर न्यायिक बेंच का हुआ था गठन
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह व संचालन प्राधिकार के सचिव सह सब जज संजीव कुमार वर्मा ने किया. निष्पादित मामलों में बेंच प्रथम पर जिला जज चतुर्थ डीसी मिश्रा के न्यायालय से एमएसीटी के दो मामले में पक्षकारों के बीच 6 लाख 27 हजार 175 रुपये का चेक बांटा गया.
वहीं बेंच नंबर तीन में सुलह योग्य आपराधिक 15 मामलों का निष्पादन हुआ. सीजेएम के न्यायालय से एक, एसडीजेएम के न्यायालय से एक, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार के न्यायालय से दो, जी खुराना के न्यायालय से छह, आरके भास्कर के न्यायलय से दो एवं जी कुमार के न्यायालय से तीन मामले का निष्पादन हुआ. त्वरित निष्पादन को लेकर न्यायिक बेंच का गठन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version