खैरबन्नी से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र छोटा खैरबन्नी के जंगल के नाला से बालू लोड करते ट्रैक्टर ( संख्या जेएच17बी/6249) को चालक परमेश्वर किस्कू समेत वन प्रबंधन समिति ने जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है. रेंजर राजचंद्र पासवान ने बताया कि हरकट्टा गांव के चालक परमेश्वर किस्कू ने बयान में कहा कि जंगल से […]
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र छोटा खैरबन्नी के जंगल के नाला से बालू लोड करते ट्रैक्टर ( संख्या जेएच17बी/6249) को चालक परमेश्वर किस्कू समेत वन प्रबंधन समिति ने जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है. रेंजर राजचंद्र पासवान ने बताया कि हरकट्टा गांव के चालक परमेश्वर किस्कू ने बयान में कहा कि जंगल से बालू ले जाकर ट्रैक्टर ऑनर योगेंद्र भगत द्वारा ईंट भट्टा के निर्माण हेतु बालू को बेंच दिया जाता है. रेंजन श्री पासवान ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा.