जयनारायण प्लस टू उवि में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

गोड्डा : महगामा जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में साेमवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र, वनांचल ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन महगामा एसडीओ संजय कुमार पांडेय व जिला वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा ने किया. एसडीओ ने कहा कि स्कूल में पढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:43 AM

गोड्डा : महगामा जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में साेमवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र, वनांचल ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन महगामा एसडीओ संजय कुमार पांडेय व जिला वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा ने किया. एसडीओ ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जरूरी है.

वित्तीय समायोजन, जनधन योजना, लघु बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सरकारी योजना आदि के बारे में बच्चों को बताया. बच्चों को प्रश्नोत्तरी द्वारा भी समुचित जानकारी उपलब्ध करायी. जिला वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी ने बैंक की नयी तकनीक, कैशलेस कार्यक्रम, एटीएम, शिक्षा ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही वीडीओ के माध्यम से भी एटीएम, नेट बैंकिंग आदि सुविधाओं की जानकरी दी. वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी उमाकांत चौबे ने नेट बैंकिंग, जनधन योजना, बीमा आदि की जानकारी दी.
क्विज में छात्राओं ने मारी बाजी
इस दौरान आयोजित क्विज में छात्राओं ने बाजी मारी है. साक्षी कुमारी, शिवानी कुमारी, सुमन कुमारी क्रमश: प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. जबकि छात्र रमन कुमार को विशेष पुरस्कार दिया गया. साक्षरता पदाधिकारी ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्राचार्य मुरारी प्रसाद राउत, शिक्षक अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
सरकार की उपलब्धियां जन तक पहुंचायेंगे भाजपा कार्यकर्ता
एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के लाभ को लोगों को बतायेंगे

Next Article

Exit mobile version