14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

विश्व कैंसर दिवस . समाज सुधार मंच ने रानीडीह में निकाली जागरुकता रैली विश्व कैंसर दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गयी.इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया. गोड्डा : शनिवार को सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत में समाज सुधार मंच की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली […]

विश्व कैंसर दिवस . समाज सुधार मंच ने रानीडीह में निकाली जागरुकता रैली

विश्व कैंसर दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गयी.इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया.
गोड्डा : शनिवार को सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत में समाज सुधार मंच की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व मुखिया मो सलीम अंसारी ने किया. मंच संंयोजक लतीफ अंसारी ने रैली के माध्यम से कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और लोगों का जागरूक किया. बताया कि कैंसर एक असाध्य बीमारी है. इससे प्रति वर्ष मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है. लोगों को कैंसर के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. कैंसर का भी इलाज प्राथमिकी स्तर पर संभव है. इसके लिए लोगों को सही जानकारी रखनी है. 2030 तक कैंसर के मरीजों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा होने की संभावना है.
रैली के दौरान लोगों को तम्बाकू, नशीले पदार्थ आदि से दूर रहने की बात कही. ऐसे पदार्थों के सेवन से ही कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. इस मौके पर सदुर्रहमान, रैजाक, हाफीज, जब्बार, जहांगीर, सफीद्दीन, साजीद, सनाउल, तौसिफ, महताब, गुलसनोवर, मुदस्सीर, सफीउल रहमान, नसीम, मो ऐहतेसामुल अंसारी, मो मोबिन अंसारी, मो हरीश अंसारी, मो रफीक अंसारी, मो इशाक अंसारी, फिरोज अंसारी, सलीमुद्दीन अंसारी, सलीम, मो ऐहतेशामुल अंसारी आदि शामिल थे.
नशा से दूर रह कर समाज को सही दिशा में लाने का संकल्प
ग्रामीणों ने कहा:
कैंसर से निबटने के लिए व्यवहारिक रणनीति विकसित करने की आवश्यकता है.
-मो सलीम अंसारी, ग्रामीण.
तम्बाकू का सेवन बिलकुल नहीं करनी चाहिए. यह कैंसर फैलाने का कारण है.
-मो ऐहतेसामुल हक, ग्रामीण.
कैंसर से बचने का उपाय निकालने की जरूरत है. इससे बचने के लिए लोगों को नशीले पदार्थ छोड़ना होगा.
– सलीमुद्दीन अंसारी,ग्रामीण.
चोट लगने पर उसका सही इलाज कराने पर भी कैंसर से बच सकते हैं.
– फिरोज अंसारी, ग्रामीण.
नशा का सेवन नहीं करना चाहिए. यह शरीर के लिए हानीकारक है. आगे कैंसर जैसी खतरे की आशंका है.
– इशाक अंसारी, ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें