अनदेखी गोड्डा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का नहीं दिख रहा असर
Advertisement
ओवरलोड वाहनों को हो रहा परिचालन
अनदेखी गोड्डा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का नहीं दिख रहा असर जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. यात्री वाहनों में आेवरलोडिंग का सिलसिला जारी है और पुलिस व परिवहन विभाग मौन है. ऐसे में अभियान मजाक बन कर रह गया है गोड्डा : जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की खुलेआम […]
जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. यात्री वाहनों में आेवरलोडिंग का सिलसिला जारी है और पुलिस व परिवहन विभाग मौन है. ऐसे में अभियान मजाक बन कर रह गया है
गोड्डा : जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. यात्री वाहनों में आेवरलोडिंग का सिलसिला जारी है और पुलिस व परिवहन विभाग मौन है. ऐसे में अभियान मजाक बन कर रह गया है
गोड्डा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जाता है. कहने को तो राज्यभर में सड़क सुरक्षा के नाम पर अभियान चलाया जाता है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात के समान हो जाता है.आये दिन बसों,आटो व छोटे वाहनों पर मानक के हिसाब से यात्रियों को नहीं ढोकर जरूरत से ज्यादा यात्रियों को ढोया जाता है. हाल के दिनों में बसों में तो बेरोकटोक यात्रियों को बैठाया जा रहा है. वहीं जिला परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है. देखकर भी मामले से अंजान बने रहने की आदत परिवहन विभाग की हो गयी है.
बस संचालक करते हैं मनमानी
वहीं बस,आॅटो संचालकों की मनमानी भी आये दिन बस स्टैंडों में देखी जाती है. बस स्टैंड के किरानी भी लोगों को जान अपनी मोटी कमाई करने के लिए बसों में ठूंस-ठूंस कर भरते हैं. बसों के रफ्तार व आॅटो बुक करने वाले किरानियों पर विभाग की कोई नजर नहीं है. पुलिस प्रशासन की भूमिका केवल खानापूर्ति तक ही सिमट जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement