महगामा विधायक से मिल अभ्यर्थियाें ने की शिकायत

शिकायत सुनने के बाद विधायक ने की मुख्यमंत्री से बात समस्या के समाधान का दिया आश्वासन गोड्डा : रविवार को गोड्डा के हाइ स्कूल नियुक्ति में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया. महगामा विधायक अशोक भगत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:38 AM

शिकायत सुनने के बाद विधायक ने की मुख्यमंत्री से बात

समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
गोड्डा : रविवार को गोड्डा के हाइ स्कूल नियुक्ति में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया. महगामा विधायक अशोक भगत के नारायणी स्थित आवास में मिलने गये छात्र समूह का नेतृत्व कुमार कौशलेंद्र कर रहे थे. इस दौरान बताया कि शिक्षक नियुक्ति में एक ही राज्य में दो मापदंड के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह जायेंगे. नियुक्ति में इतिहास विषय के साथ राजनीतिक शास्त्र डिग्री में होना आवश्यक बताया गया है. जो शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का सबसे अयोग्य कदम है. कारण विश्वविद्यालय निर्णय के अनुसार राजनीतिकशास्त्र के और इतिहास विषय एक साथ रखना जरूरी नहीं है.
जिस कारण छात्र डिग्री में ऐसा नहीं करते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. वहीं साइंस विषय को लेकर भी नियुक्ति संबंधी आवेदन में कई तरह की त्रुटियां है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राज्य के छात्रों को छोड़ बाहरी छात्रों को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. अभ्यर्थियों की बात को लेकर विधायक अशोक भगत ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और आवश्यक पहल करने की बात कही. कहा कि सुधार नहीं होने पर स्थानीय छात्र शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित रह जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version