सर्वसम्मति से तररन्नुम बनी अध्यक्ष
बोआरीजोर में रसोइया-संयोजिका की हुई बैठक फरवरी मे मांगों को लेकर करेंगी जोरदार प्रदर्शन सूर्यमनी सोरेन को जिला उपाध्यक्ष का भार सौंपा गया गोड्डा : रविवार को बोआरीजोर प्रखंड इकाई की बैठक की गयी. जिसमें बोआरीजोर प्रखंड के सैकड़ों संयोजिका व रसोइया ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधा जायसवाल ने की. बैठक में […]
बोआरीजोर में रसोइया-संयोजिका की हुई बैठक
फरवरी मे मांगों को लेकर करेंगी जोरदार प्रदर्शन
सूर्यमनी सोरेन को जिला उपाध्यक्ष का भार सौंपा गया
गोड्डा : रविवार को बोआरीजोर प्रखंड इकाई की बैठक की गयी. जिसमें बोआरीजोर प्रखंड के सैकड़ों संयोजिका व रसोइया ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधा जायसवाल ने की. बैठक में जुटे संयोजिका व रसोइया के बीच सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया. तरन्नुम आरा को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. नये प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती आरा को फुल-मालाओं से लादकर जिलाध्यक्ष ने शपथ दिलायी. सूर्यमनी सोरेन को जिला उपाध्यक्ष का भार सौंपा गया है. जबकि सलोमी बेसरा को प्रखंड उपाध्यक्ष का भार सौंप दिया गया है. इस अवसर पर एपवा नेत्री रूबी देवी, जया जयंती,
एआइसीटीयू के मो अकमल, मो शराफत, मो इकरामुल हक के साथ मनोज कुमार कुशवाहा मुख्य रूप से लगे थे. तकरीबन डेढ़ सौ से तीन सौ की संख्या में मौजूद रसोइया व संयोजिकाओं ने बैठक में शामिल होकर चट्टानी एकता को दिखायी. एआइसीटीयू के मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया पूरे फरवरी माह में रसोइया व संयोजिका के साथ-साथ जलसहिया को मिलाकर जिलेभर में जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. कहा कि जिलेभर में महिलाओं के अधिकार के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया है. कभी संयोजिका तो कभी जलसहिया को विभाग के अधिकारी परेशान करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अब महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हर हाल में पुरे जिले भर के संयोजिका व रसोइया जोरदार प्रदर्शन करेंगे. साथ ही जलसहिया को प्रदर्शन में शामिल किया जायेगा. महिला संगठनों को एक मंच पर आकर लड़ायी लड़ने का आह्वान किया. तब जाकर ही आंदोलन को सफल बनाया जा सकेगा. मौके पर एपवा नेत्री जया जयंती, मु अकमल आदि थे.